बालेसर: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक पर चढ़ी, तीन युवकों ने अस्पताल में दम तोड़ा

ढांढणिया गांव के पास एक बोलेरो की टक्कर से तीन बाइक सवार यवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि देवगढ़ उदयसर निवासी तीन युवक एक बाइक पर अपने घर जा रहे थे। अचानक ढांढणिया गांव के पास तेज रफ्तार एक बोलेरो ने टक्कर मार दी।


पुलिस ने बताया टक्कर इतनी भयंकर थी कि देवाराम पुत्र पोकरराम, जगदीश पुत्र बुधाराम व देवाराम पुत्र रामाराम देवासी गंभीर घायल हो गए। तीनों को जोधपुर एमडीएमएच में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर बालेसर थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह व आगोलाई चौकी प्रभारी पर्वतसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।Image result for bike accident