टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज का संचालक गिरफ्तार, अटेंडेंस यूनिवर्सिटी भेजने की एवज में छात्र से मांगी रिश्वत

जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जगन टीचर्स ट्रेनिंग (टीटी) कॉलेज के संचालक को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी स्पेशल यूनिट, जोधपुर के एडिशनल एसपी दुर्गसिंह के निर्देशन में की गई। एएसपी दुर्ग सिंह ने बताया कि घूस लेते गिरफ्तार हुए आरोपी श्रवण कुमार जाट (62) निवासी गांव अलोड़ा, तहसील दातांरामगढ़ जिला सीकर है।


उनका खाटूश्याम जी, जिला सीकर स्थित जगन टीटी कॉलेज के संचालक है। उनके खिलाफ ओसियां, जोधपुर निवासी प्रकाश विश्नोई ने एसीबी जोधपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि वह जगन टीटी कॉलेज से बीएड द्वितीय वर्ष का छात्र है। उसकी उपस्थिति राजस्थान यूनिवर्सिटी में भेजने की एवज में कॉलेज संचालक श्रवण जाट 27 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।


सत्यापन के दौरान आरोपी श्रवण कुमार जाट ने परिवादी छात्र प्रकाश विश्नोई से 20 हजार रुपए लेना तय किया। यह रकम सोमवार को देना भी तय हुआ। योजना के मुताबिक प्रकाश विश्नोई रिश्वत की रकम लेकर कॉलेज पहुंचा। जहां रिश्वत लेते ही एसीबी टीम ने कॉलेज संचालक श्रवण जाट को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से रकम बरामद कर ली।


Image result for teacher corrpution in sikar